60 लाख के स्मैक के साथ तीन नेपाली तस्कर गिरफ्तार

बहराइच। भारत-नेपाल की सीमा के पास स्थित रूपईडीहा के पास रविवार रात नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 260 ग्राम स्मैक के साथ तीन नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि बीती रात को गश्त के दौरान नेपाली मूल के तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों के कब्जे से 260 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों से आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह नेपाल के अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं तथा बरामद चरस दिल्ली के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजी जानी थी।

उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस कानून व अन्य धाराओं में रूपईडीहा थाने में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया।

First Published on: November 16, 2020 5:09 PM
Exit mobile version