बहराइच। एनसीबी, सशस्त्र सीमा बल और उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली व्यक्ति सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नेपाल से तस्करी कर लाई गई पांच किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया, गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी और एसएसबी की संयुक्त टीम ने रविवार को मोतीपुर थानांतर्गत बलईगांव स्थित सीमा चौकी के निकट एक नेपाली युवक को चार किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा। युवक की पहचान नेपाल के हुमला जिला निवासी हरिजन बुधा के रूप में हुई है।
एएसपी ने बताया, रविवार को ही नानपारा कोतवाली अंतर्गत पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय उर्फ भोंदू को करीब एक किलोग्राम से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित थानों मोतीपुर और नानपारा कोतवाली में मादक पदार्थ कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और बरामद चरस को एनसीबी के सुपुर्द कर दिया गया है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गये तस्करों से पूछताछ कर उनके भारतीय और नेपाली संपर्कों को खंगालने की कोशिश की जा रही है।