मथुरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या


पुलिस ने बताया कि एक गोली सुंदर चतुर्वेदी को और दूसरी गोली बसंत चतुर्वेदी को लगी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि उनका निशाना सुंदर चतुर्वेदी था जिससे दो दिन पूर्व किसी बात पर नोंक-झोंक हो गई थी।


भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

मथुरा।
उत्तर प्रदेश में मथुरा शहर के पुराने इलाके में सोमवार को तीन हमलावरों ने दो
लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। होलीगेट के अंदर छत्ता बाजार क्षेत्र में गली
भीकचंद निवासी 50 वर्षीय बसंत चतुर्वेदी सुबह जब मंदिर में महादेव पर जल चढ़ाने के लिए
पहुंचे थे, तभी वहां तीन युवक हाथों में अत्याधुनिक हथियार
लहराते हुए पहुंचे और गोलियां चलाने लगे।
पुलिस ने बताया कि एक गोली सुंदर चतुर्वेदी को और दूसरी गोली बसंत
चतुर्वेदी को लगी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ऐसा बताया जा
रहा है कि उनका निशाना सुंदर चतुर्वेदी था जिससे दो दिन पूर्व किसी बात पर
नोंक-झोंक हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए है जिन्हें जिला
अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बसंत चतुर्वेदी को अस्पताल लाये जाने पर
मृत घोषित कर दिया गया तथा सुंदर की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल के
लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।