धारदार हथियार से की चाचा, चाची की हत्या, फिर पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चाचा और चाची की हत्या करने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चाचा और चाची की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी देवी लाल (40) ने हमीरगढ़ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

सर्किल अधिकारी (सदर) रामचंद्र ने बताया कि आरोपी देवीलाल ने हमीरगढ़ क्षेत्र में अपने घर में सो रहे चाचा नारू कीर (65) और उनकी पत्नी कांकू (60) पर शुक्रवार सुबह धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या करने के बाद वह पुलिस थाने गया और वारदात के बारे में सूचना दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिये गये।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और बिना किसी कारण प्रत्येक पर संदेह करता था। आरोपी को शक था कि उसके जीवन में जो भी परेशानियां आ रही हैं उसके लिये उसके चाचा-चाची जिम्मेदार हैं इसलिये उसने यह कदम उठाया।

First Published on: August 13, 2021 4:25 PM
Exit mobile version