जान खतरे में है चाचा, बचा लो…फोन कटा, युवक का पेड़ से लटका मिला शव

एटा (उप्र)। चाचा मेरी जान खतरे में है, बचा लो, किसी ने छीन कर फोन काट दिया। उसके बाद कई बार फोन मिलाने के बाद भी बात नहीं हो सकी।’ और अब बेटे की लाश मिली है।

यह कहना है जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम शिवसिंहपुर मृतक 24 वर्षिय शिवम के पिता मोहर सिंह का। जिसकी शुक्रवार को खेत में एक पेड़ से लटकी लाश मिली थी।  यह कहते-कहते उनकी आंखों से आंसू की धार बहने लगती है।  युवक के पिता ने एक महिला चिकित्‍सक पर हत्‍या कराने का आरोप लगाया है।

पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंचे युवक के पिता मोहर सिंह ने बताया, ‘उसके पुत्र से एक महिला चिकित्सक की लड़की फोन पर बातचीत किया करती थी और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।’

उन्‍होंने बताया, ‘शिवम ने रिश्ते के चाचा को फोन पर बताया कि उसको चिकित्सक के 4-5 लोगों द्वारा पकड़ लिया गया है। उसकी जान खतरे में है, उसको बचा लो, यह कहते समय किसी ने छीन कर फोन काट दिया। उसके बाद कई बार फोन मिलाने के बाद भी बात नहीं हो सकी।’

पुलिस ने शनिवार को युवक का पोस्‍टमार्टम कराया।

पुलिस के अनुसार कोतवलाी देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मरथरा निवासी मोहर सिंह का बेटा शिवम एटा के पीपल अड्डा स्थित एक मकान में किराए पर रहता था और वह एटा में कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहा था।

पिता का आरोप है कि महिला चिकित्सक ने शिवम की हत्या कराकर शव फांसी पर लटकाया है।

वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात इन्द्रेश कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गयी है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

First Published on: January 16, 2021 7:37 PM
Exit mobile version