दिल्ली का वांछित बदमाश जयपुर से गिरफ्तार, दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक मामले

भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्या के विभिन्न मामलों में वांछित 27 साल के एक व्यक्ति को उसके साथी के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया गया है जहां वह छिपा हुआ था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

स्पेशल सेल के DCP मनीषी चंद्र ने बताया कि प्रियवर्त ऊर्फ काला हत्या एवं हत्या के प्रयास के छह मामलों समेत 15 आपराधिक मामलों में वांछित था। इन मामलों में उत्तर दिल्ली के अलीपुर स्थित एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी की हत्या का मामला भी शामिल है। प्रियवर्त का सहयोगी रोहित डकैती के मामलों में शामिल है।

उन्होंने बताया कि दोनों जयपुर में छिपे हुये थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रियवर्त कथित बदमाश संदीप ऊर्फ काला जठेड़ी का दाहिना हाथ माना जाता है।



Related