दूसरी शादी की योजना बना रहे इमाम की पत्नी ने की हत्या

जिले के एक गांव में कथित तौर पर दूसरी शादी करने की योजना बना रहे एक इमाम की पहली पत्नी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मुजफ्फरनगर। जिले के एक गांव में कथित तौर पर दूसरी शादी करने की योजना बना रहे एक इमाम की पहली पत्नी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम की है और भोरा खुर्द गांव में एक मस्जिद के पास पत्नी हाजरा ने इमाम मौलवी वकील अहमद को पीट-पीटकर घायल कर दिया था। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता था और इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हिंसक हो गई।

थाना अधिकारी नीतेंद्र सिंह ने बताया कि भोरकला थाने में मामला दर्ज किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

First Published on: June 25, 2021 5:50 PM
Exit mobile version