पत्नी की बहन की हत्या की, बच्चों को किया घायल

बिहार। गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत गोदावरी मुहल्ले में एक व्यक्ति ने रविवार को अपनी पत्नी की बड़ी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी और अपने दो बच्चों को घायल करने के बाद स्वयं आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजकुमार शाह ने बताया कि मृतक का नाम कमला देवी है और वह मुन्ना साव की पत्नी की बड़ी बहन है। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे रहा कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मुन्ना साव ने कमला देवी को बचाने आगे आए अपने पुत्र सन्नी कुमार और पुत्री अनुराधा को चाकू मारकर घायल कर दिया और अपने पेट में स्वयं चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल मुन्ना साव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

 

First Published on: August 23, 2020 8:24 PM
Exit mobile version