घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, दो नामजद

जींद| जिले के सदर थाना नरवाना इलाके के गांव में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म करने तथा परिजनों को धमकाने पर मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता पवन कपूर ने बताया कि सदर थाना नरवाना इलाके के गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 25 सितंबर की दोपहर उसकी 19 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। उसी दौरान गांव का ही धर्मबीर तथा सज्जन उनके घर में घुस आए और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। दोनों आरोपियों ने उसकी बेटी को घटना के बारे में बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

महिला के मुताबिक संयोग से वह घर पहुंच गई तब दोनों आरोपित उसे भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना नरवाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर धर्मबीर तथा सज्जन के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published on: September 30, 2020 11:37 AM
Exit mobile version