रंजिश के चलते युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

हमीरपुर। हमीरपुर जिले में चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने रंजिश के चलते एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने रविवार को कहा, अपने चचेरे भाई की शादी के लिए मंडप का सामान लेकर जिगनी गांव से शनिवार को बिलगंव डांडा गांव लौट रहे बाइक सवार अमित (21) को धीर सिंह ने ट्रैक्टर से कथित रूप से कुचल दिया।

ट्रैक्टर के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना में अमित के साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक मामूली रूप से घायल हो गया है।

जांच में पाया गया कि अमित और धीर सिंह के बीच कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस सिलसिले में धीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।

First Published on: December 13, 2020 12:13 PM
Exit mobile version