5 करोड़ आईटीआर अब तक फाइल, ITR भरने के लिए बचे हैं केवल 48 घंटे


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि 27 जुलाई 2023 तक 5.03 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए। इसमें से करीब 4।46 करोड़ यानी 88 फीसदी से ज्यादा को ऑनलाइन सत्यापित किया जा चुका है।



नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 यानी असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है। ऐसे में अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के लिए करीब 48 घंटे का समय बचा हुआ है। इस बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया है कि अब तक 5 करोड़ आईटीआर दाखिल हो चुका है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘27 जुलाई 2023 तक 5.03 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए। इसमें से करीब 4।46 करोड़ यानी 88 फीसदी से ज्यादा को ऑनलाइन सत्यापित किया जा चुका है।’’

शनिवार और रविवार को भी उपलब्ध रहेगी सेवाएं
ऑनलाइन सत्यापित किए गए आईटीआर में से 2।69 करोड़ से अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, आईटीआर दाखिल करने में मदद के लिए उनकी हेल्प डेस्क चौबिसों घंटे सेवाएं उपलब्ध करा रही है। विभाग ने कहा, ‘‘हम 31 जुलाई 2023 तक सेवाएं देना जारी रखेंगे। शनिवार और रविवार को भी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।’’

नहीं बढ़ेगी अंतिम तारीख?
अभी तक सरकार की ओर से अंतिम तारीख को बढ़ाने को लेकर कोई बयान नहीं है। हालांकि, लगातार यह जरूर कहा जाता रहा है कि इस बार आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि भले ही कैसी भी मुश्किलें आ रही हों लेकिन अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।