साल की पहली छमाही में अंबानी-अडानी इस अरबपति से रह गए पीछे


इस साल की पहली छमाही में एक उद्योगपति ने कमाई के मामले में भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी पीछे छोड़ दिया है। वैश्विक जगत में पिछले छह महीने के दौरान भले ही जबरदस्त उथल पुथल रही हो, लेकिन इनकी नेटवर्थ में 78 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ है। ये अरबपति हैं सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के सह-संस्थापक और प्रसिडेंट सत्यनारायण नुवाल।

पहली छमाही में 78 फीसदी बढ़ा नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक इनकी संपत्ति में सिर्फ इस साल की छमाही के दौरान ही 78 फीसदी के इजाफे के बाद कुल संपत्ति अब 7।90 बिलियन डॉलर हो गई है। सबसे खास बात ये है कि इनकी कंपनी डेटोनेटर, एक्सप्लोसिव और एम्यूनिशन बनती है और इसका हेडक्वार्टर नागपुर में स्थित है। सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर में जहां 2024 में पैतालीस प्रतिशत तो वहीं दो साल पहले 2023 में चौवन प्रतिशत का इजाफा हुआ था। इस साल कंपनी के शेयर में करीब 81 प्रतिशत की तगड़ी उछाल देखी जा रही है।

इस साल किसका कितना इजाफा

अगर तुलनात्मक रुप से देखें तो सत्यनारायण की कुल नेटवर्थ 7.9 अरब डॉलर हो गई है, जिसमें इस साल की पहली छमाही के दौरान 78.4 प्रतिशत का जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके बाद सुनील मित्तल के नेटवर्थ में 27.3 प्रतिशत का इजाफा होकर उनकी कुल संपत्ति अब 30.4 अरब डॉलर हो गई है। इसके बाद लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति में पहली छमाही के दौरान 26.1 प्रतिशत का इजाफा होकर कुल संपत्ति 24.8 अरब डॉलर हो गई है।

राहुल भाटिया की संपत्ति में 24।9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ये 10.8 अरब डॉलर हो गई है। तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति में 21.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब उनकी संपत्ति 110.5 अरब डॉलर हो गई है। जबकि, गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल के पहले छह महीने के दौरान 8.5 प्रतिशत का उनकी संपत्ति में इजाफ हुआ है और उनका कुल नेटवर्थ अब 85।4 अरब डॉलर हो गया है।



Related