मुंबई। अदाणी समूह और वेलस्पन एंटरप्राइजिज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम को मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में आवंटित ब्लॉक में प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है। दोनों कंपनियों ने सोमवार को जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी है।
अदाणी वेलस्पन एक्सप्लोरेशन लिमिटेड (एडब्ल्यूईएल) ने कहा कि यह खोज नेल्प-सात में आवंटित ब्लाक एमबी-ओएसएन- 2005..2 में हुई है। यह क्षेत्र 714.6 वर्ग किलोमीटर में फैला है और मुंबई अपतटीय इलाके के ताप्ती- दमण क्षेत्र में स्थित है।
बता दें कि इस क्षेत्र में अन्य कंपनियों द्वारा पहले ही उत्पादन कार्य किया जा रहा है। अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने कहा कि यह गैस खोज भारत को गैस- आधारित अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य के और करीब ले जायेगी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत दुनिया का तीसरी बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है। भारत के मौजूदा ऊर्जा उपयोग में प्राकृतिक गैस का हिस्सा छह प्रतिशत है। यह दुनिया में सबसे कम है। हम 2030 तक इसे तीन गुणा कर सकते हैं। हमारी मुंबई अपतटीय क्षेत्र में ताप्ती- दमण की खोज हमें इस लक्ष्य के और करीब ले जायेगी।’’
India is the world’s third largest consumer of energy. But the share of natural gas in India’s current energy mix is just 6%, among the world’s lowest. We can triple this by 2030. Our discovery of gas in Mumbai Offshore’s Tapti-Daman sector will take us closer to this target. pic.twitter.com/GQ2xTIVXab
— Gautam Adani (@gautam_adani) March 15, 2021
एडब्ल्यूईएल को यह ब्लॉक नेल्प के सातवें दौर में मिला था।