नई दिल्ली। नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने गुरुवार को 2030 के लिए संयुक्त राष्ट्र के सामाजिक विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने के लिए भारतीय मॉडल अपनाने का आह्वान किया। बेरी ने कहा कि एसडीजी लक्ष्यों को अपनाने के लिए भारतीय मॉडल संस्थागत स्वामित्व बनाने, एक मजबूत समीक्षा और निगरानी प्रणाली स्थापित करने, योजना और निगरानी में एसडीजी को एकीकृत करने की क्षमता विकसित करने और ‘संपूर्ण समाज दृष्टिकोण’ को बढ़ावा देने के चार सिद्धांतों पर आधारित है।
उन्होंने यह एक्सएलआरआई, जमशेदपुर में नौवें डॉ. वर्गीज कुरियन स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा। गरीबी उन्मूलन, शून्य भूख, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और लैंगिक समानता, संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2015 में तैयार किए गए प्रमुख 17 एसडीजी में से हैं।
सरकार का थिंक टैंक नीति आयोग लक्ष्य और संकेतकों के आधार पर सालाना राष्ट्रीय प्रगति का ट्रैक कैसे रखता है, इस बारे में और विस्तार से बताया गया।