AMAZON INDIA ने JEE की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए शुरू किया Amazon Academy

कंपनी ने बयान में कहा कि इस ऑनलाइन मंच से विद्यार्थियों को लर्निंग सामग्री, लाइव लेक्चर के जरिये जेईई के लिए नियमित तैयारी कराई जाएगी और गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र का वृहद आकलन उपलब्ध कराया जाएगा।

बेंगलुरु । अमेजन इंडिया ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए अमेजन अकादमी शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस ऑनलाइन मंच से विद्यार्थियों को लर्निंग सामग्री, लाइव लेक्चर के जरिये जेईई के लिए नियमित तैयारी कराई जाएगी और गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र का वृहद आकलन उपलब्ध कराया जाएगा।

अमेजन अकादमी का बीटा संस्करण वीबैंड और गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध होगा।

बयान में कहा गया है कि अमेजन अकादमी छात्र-छात्राओं को जेईई की तैयारी से संबंधित संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्हें उद्योग विशेषज्ञों द्वारा तैयार 15,000 से अधिक सवाल संकेतों तथा हल के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे।

जेईई की तैयारी पर केंद्रित है यह प्लेटफॉर्म –

हर साल हमारे देश में ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स देते हैं। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा खासा महत्व रखती है। ऐसे में स्टूडेंट्स की नब्ज पकड़ते हुए अमेजन ने जेईई की तैयारी के लिए ही एप्लीकेशन लांच किया है।

कोविड के इस समय में जब हर कोई आर्थिक मार झेल रहा है, ऐसे में अमेजन के इस प्रयास को हाथों-हाथ लिए जाने की तगड़ी संभावना है।

इस बारे में कंपनी का कहना है कि “ये टेस्ट जेईई परीक्षा का वास्तविक अनुभव करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो छात्रों को परीक्षा की बारीकियों को समझने में मदद करेंगे । छात्रों को इसमें बताए जाने वाले शॉर्टकट, मेमोनिक्स, टिप्स और ट्रिक्स से भी लाभ होगा । इसके साथ ही प्रश्नों को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए उन्हें आवश्यक उपकरणों से लैस करने का प्रयास इस प्लेटफॉर्म की सहायता से किया जाएगा।”

कुछ समय पहले अमेजन ने जेईई रेडी के नाम से 2019 के मिड में इस एकेडमी को टेस्ट करना शुरू किया था। फिलहाल यह एकेडमी अगले कुछ महीनों के लिए फ्री में अपनी सेवाएं देगी।

 

First Published on: January 13, 2021 5:29 PM
Exit mobile version