
मुंबई| आरपीजी समूह की कंपनी सिएट टायर्स ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है। खान विभिन्न मीडिया मंचों पर कंपनी के प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे।कंपनी ने कहा कि आमिर खान भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे अधिक प्रतिभाशाली अभिनेताओं में है। कंपनी ने उन्हें दो साल के लिए अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
कंपनी ने कहा कि एकीकृत मार्केटिंग अभियान के तहत खान दुबई में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान दो विज्ञापनों में दिखाई देंगे। पहले विज्ञापन का प्रसारण शनिवार से शुरू होगा। यह विज्ञापन सिएट के सिक्योराड्राइव रेंज के प्रीमियम कार टायरों के बारे में है।सिएट टायर्स ने कहा कि पहला विज्ञापन ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न मीडिया मंचों पर दिखेगा।सिएट सिक्योराड्राइव टायरों की बात करें तो इनका इस्तेमाल विभिन्न प्रीमियम सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी मसलन होंडा सिटी, स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला, हुंदै क्रेटा, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और अन्य कारों में होता है।
आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक्ट्रेस करीना कपूर की लीड रोल वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 2021 में रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं ने इसकी घोषणा कर दी है. फिल्म की स्टोरी की बात करें तो हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है। वहीं ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इसकी पटकथा अभिनेता-लेखक अतुल कुलकर्णी ने लिखी है. इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शन कर रही है.