अंसल प्रॉपर्टीज को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 210 करोड़ रुपये का घाटा

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 406.98 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 461.54 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। संकट में घिरी रीयल एस्टेट कंपनी अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी जनवरी-मार्च की तिमाही में 209.96 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 25.12 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 406.98 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 461.54 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 261.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 140.24 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,145.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 824.39 करोड़ रुपये थी। अंसल प्रॉपर्टीज ने कई बैंकों से कर्ज लिया हुआ है। उसका कुछ बैंक ऋण गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की श्रेणी में आ चुका है।

First Published on: July 31, 2020 1:43 PM
Exit mobile version