बायोकॉन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 23 प्रतिशत घटा

भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

नई दिल्ली। जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 195 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसे 253.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 1,760.3 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,605.7 करोड़ रुपये थी।

बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजुमदार-शॉ ने कहा, आरएंडडी खर्चों में बढ़ोतरी, कर्मचारियों की लागत और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी तथा विनिमय दर के चलते हुए नुकसान के कारण हमारा मुनाफा प्रभावित हुआ।