नई दिल्ली। पीरामल एंटरप्राइजेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के दवा कारोबार को अलग करने और वित्तीय सेवाओं एवं दवा से जुड़ी दो सूचीबद्ध इकाइयों के निर्माण के लिए एक समग्र योजना को मंजूरी दे दी है। इस कदम का उद्देश्य कंपनी के कॉरपोरेट ढांचे के सरलीकरण की व्यवस्था करना है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दवा कारोबार पीरामल एंटरप्राइजेज (पीईएल) से अलग हो जाएगा और उसका पीरामल फार्मा में विलय कर दिया जाएगा।
इसमें कहा गया कि साथ ही पीएचएल फिनवेस्ट के पीईएल में विलय से एक सूचीबद्ध गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा इकाई का निर्माण होगा।
कंपनी के अनुसार विलय की जाने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, डीएचएफएल के अधिग्रहण के बाद, पीरामल एंटरप्राइजेज की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी बनी रहेगी।