CORONA UPDATE : डॉ. रेड्डीज को DCGI से सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए स्पुतनिक की मंजूरी मिली

प्रमुख दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसे कोविड-19 की वैक्सीन स्पुतनिक के सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए भारतीय दवा नियामक से मंजूरी मिल गई है।

नई दिल्ली। प्रमुख दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसे कोविड-19 की वैक्सीन स्पुतनिक के सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए भारतीय दवा नियामक से मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे दवा और कॉस्मेटिक्स कानून के तहत नए दवा एवं चिकित्सकीय परीक्षण नियम, 2019 के प्रावधानों के अनुसार आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए भारत में स्पुतनिक वैक्सीन आयात करने की अनुमति मिली है।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने सितंबर 2020 में स्पुतनिक वैक्सीन के नैदानिक ​​परीक्षणों का संचालन करने और भारत में वैक्सीन वितरित करने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भागीदारी की थी।

आरडीआईएफ द्वारा रूस में किए गए परीक्षणों के अलावा, डॉ. रेड्डीज ने भारत में वैक्सीन के चरण दो और तीन के नैदानिक ​​परीक्षण किए हैं।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद ने कहा, ‘‘भारत में संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ, कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकाकरण सबसे प्रभावी साधन है। इससे हम आबादी के एक बड़े  हिस्से को टीका लगाने के देश के प्रयास में योगदान कर सकेंगे।’’

डॉ. रेड्डीज ने कहा कि स्पुतनिक वी अब दुनिया भर के 60 देशों में उपयोग के लिए स्वीकृत है।

First Published on: April 13, 2021 2:00 PM
Exit mobile version