बेंगलुरु। भारत में 2020 की अंतिम तिमाही के दौरान ई-कॉमर्स कारोबार में 36 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी गई, और इस दौरान व्यक्तिगत देखभाल, सौंदर्य और सेहत (पीसीबीएंडडब्ल्यू) खंड को सबसे अधिक फायदा मिला।
यूनिकॉमर्स और केयर्ने की ‘ई-कॉमर्स रुझान रिपोर्ट – चौथी तिमाही 2020’ के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर 2020 की अवधि में पीसीबीएंडडब्ल्यू, एफएमसीजी और स्वास्थ्य देखभाल (एफएंडएच) श्रेणियों के ऑर्डर में क्रमशः 95 प्रतिशत और 46 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई।
रिपोर्ट में कहा गया कि टियर 2 और 3 शहरों में वार्षिक आधार पर 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की अंतिम तिमाही में ई-कॉमर्स में कुल ऑर्डर और कुल वस्तु मूल्य के आधार पर क्रमश: 36 प्रतिशत और 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।