अर्थशास्त्री गोपीनाथ ने ‘ऑमिक्रोन’ को लेकर जताई चिंता, कहा- कोरोना के नए स्वरूप को लेकर काफी अनिश्चितता

नए कोरोना वायरस स्वरूप को ओमीक्रोन या बी.1.1.529 का नाम दिया गया है। डब्ल्यूएचओ को 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से इसके पहले मामले की सूचना मिली थी।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है, लेकिन कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन तथा कई देशों में मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ने को लेकर काफी अनिश्चितता है।

आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर (नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड एकोनॉमिक रिसर्च) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपीनाथ ने बुधवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है, लेकिन नए कोविड-19 स्वरूप को लेकर काफी अनिश्चितता है।

नए कोरोना वायरस स्वरूप को ओमीक्रोन या बी.1.1.529 का नाम दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से इसके पहले मामले की सूचना मिली थी।

एक बयान में कहा गया कि गोपीनाथ ने इस बात को रेखांकित किया कि नीति निर्माता कैसे बढ़ती अनिश्चिता के दौर में इन चुनौतियों से निपट सकते हैं। उन्होंने महामारी को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इसका प्रभाव 2022 में भी जारी रहेगा।

First Published on: December 16, 2021 10:52 AM
Exit mobile version