फोर्ड-महिंद्रा ने पहले से घोषित संयुक्त उद्यम को रद्द किया

नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख ऑटो विनिर्माता फोर्ड मोटर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पूर्व घोषित मोटर वाहन संयुक्त उद्यम को रद्द करने का फैसला किया है और कंपनी भारत में अपने स्वतंत्र परिचालन को जारी रखेगी

दोनों कंपनियों ने फैसला किया है कि वे अपनी संबंधित कंपनियों के बीच पहले से घोषित ऑटोमोटिव संयुक्त उद्यम पर अमलीजामा नहीं पहनाएंगे। फोर्ड मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने अक्टूबर 2019 में इस संबंध में एक निश्चित समझौता किया था, जिसकी अवधि 31 दिसंबर 2020 को खत्म हो गई।

कंपनी ने कहा कि पिछले 15 महीनों के दौरान महामारी के चलते वैश्विक आर्थिक और व्यावसायिक स्थितियों में बुनियादी बदलावों के चलते यह फैसला किया गया। ऐसे में फोर्ड और महिंद्रा ने अपनी पूंजी आवंटन की प्राथमिकताओं को फिर से निर्धारित किया। फोर्ड ने आगे कहा, भारत में स्वतंत्र परिचालन यथावत जारी रहेगा।

First Published on: January 1, 2021 1:38 PM
Exit mobile version