सोना 152 रुपये टूटा, चांदी में 540 रुपये की गिरावट दर्ज

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर वैश्विक रुख के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया।

नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर वैश्विक रुख के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर की मजबूती के दबाव में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।

First Published on: June 7, 2021 5:13 PM
Exit mobile version