सोने में 505 रुपये और चांदी में 828 रुपये की आई गिरावट

स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 505 रुपये की गिरावट के साथ 46,518 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 505 रुपये की गिरावट के साथ 46,518 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का भाव भी इस दौरान 828 रुपये की गिरावट के साथ 67,312 रुपये प्रति किलो रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,140 रुपये पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,769 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 26.02 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बुधवार को सोने का हाजिर भाव घटकर 1,769 डॉलर प्रति औंस रहने के कारण सोने की कीमत में गिरावट आई। अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले डॉलर में सुधार आने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’

First Published on: April 28, 2021 5:22 PM
Exit mobile version