भारत में उपग्रह ब्रॉडबेंड सेवा प्रदान करने के लिए ह्यूजेस, एयरटेल ने संयुक्त उपक्रम बनाया

इस उपक्रम (एचसीआईपीएल) के माध्यम से दोनों कंपनियों के वीसैट कारोबार को साथ लाया जाएगा और उपग्रह कनेक्टिवटी के जरिए प्राथमिक परिवहन, बैकअप और हाइब्रिड क्रियान्वयन संबंधी उद्यम नेटवर्किंग समाधान की पेशकश की जाएगी।

नई दिल्ली। ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स की अनुषंगी ह्यूजेज कम्युनिकेशंस इंडिया और भारती एयरटेल ने भारत में उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने के लिए संयुक्त उपक्रम की बुधवार को घोषणा की।

एक बयान के मुताबिक इस उपक्रम (एचसीआईपीएल) के माध्यम से दोनों कंपनियों के वीसैट कारोबार को साथ लाया जाएगा और उपग्रह कनेक्टिवटी के जरिए प्राथमिक परिवहन, बैकअप और हाइब्रिड क्रियान्वयन संबंधी उद्यम नेटवर्किंग समाधान की पेशकश की जाएगी।

एचसीआईपीएल के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘इस साझेदारी में, ह्यूजेस और एयरटेल की क्षमताओं के मेल का लाभ भारत के ग्राहकों को मिलेगा।’’

इस समझौते की घोषणा मई 2019 में की गई थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) और टेलीकॉम विभाग की मंजूरी मिलने के बाद संयुक्त उपक्रम का गठन किया गया।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चितकारा ने कहा, ‘‘एयरटेल और ह्यूजेस की संयुक्त क्षमताओं के साथ ग्राहकों की पहुंच अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी से हो सकेगी।’’

First Published on: January 6, 2022 10:46 AM
Exit mobile version