वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर पहुंचा

गोयल ने विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) द्वारा ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 के लॉन्च को चिह्न्ति करने के लिए एक वर्चुअल संदेश देते हुए यह बात कही।

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) में 2015 में 81वें स्थान से इस समय 40वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, “पिछली बार जब हम रैंकिंग में थे तब हम 46 पर थे। हमने पिछले कुछ वर्षो में आईसीटी सेवाओं के निर्यात में भी पहला स्थान बनाए रखा है।”

गोयल ने विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) द्वारा ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 के लॉन्च को चिह्न्ति करने के लिए एक वर्चुअल संदेश देते हुए यह बात कही।

मंत्री ने कहा कि जीआईआई ने खुद को दुनियाभर की सरकारों के लिए नीतियों और उनके प्रभाव को प्रतिबिंबित करने के लिए एक उपकरण के रूप में स्थापित किया है।

उन्होंने 1.3 अरब भारतीयों की ओर से डब्ल्यूआईपीओ का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत आज जीआईआई सूचकांक में शीर्ष 25 में अपनी रैंकिंग लेने की इच्छा रखता है।

First Published on: September 30, 2022 8:31 AM
Exit mobile version