एलएंडटी के पावर ट्रांसमिशन और वितरण को ऑर्डर मिले

भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

नई दिल्ली। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के पावर ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार से ‘बड़े’ ऑर्डर हासिल हुए हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की कंपनी ने हालांकि इन अनुबंधों का मूल्य नहीं बताया है, लेकिन परियोजना वर्गीकरण के अनुसार 2,500 करोड़ से 5,000 करोड़ रुपये मूल्य के ठेके ‘बड़े ऑर्डर’ की श्रेणी में आते हैं।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, एलएंडटी के बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को तेलंगाना की एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना में पारेषण लाइन और सबस्टेशनों की स्थापना का ठेका मिला है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा उसे कोंकण रेलवे निगम लि. से उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल संपर्क परियोजना के कटरा धरम खंड में दो सुरंगों में इलेक्ट्रिल और मैकेनिकल प्रणाली लगाने का ठेका मिला है।

इसके साथ ही कंपनी को ओेमान में तीन ग्रिड स्टेशनों को जोड़ने वाली 400 केवी की ओवरहेड लाइन के निर्माण का ठेका भी मिला है। इसके अलावा कंपनी को पश्चिम एशिया के एक ग्राहक से दोबारा ऑर्डर मिला है।