मारुति सुजुकी की दिसंबर में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी

भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री दिसंबर में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,60,226 इकाई हो गई। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 1,33,296 इकाइयां बेची थीं।

कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री दिसंबर 2020 में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,24,375 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में 4.4 प्रतिशत बढ़ कर 24,927 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 23,883 इकाई थी।

इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई हो गई। हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर 2020 में 28.9 प्रतिशत घटकर 1,270 इकाई रह गई।