वैश्विक अवसंरचना वित्तपोषण के अंतर को दूर करने की जरूरत: सीतारमण

सीतारमण ने इंडोनेशिया की अध्यक्षता में चल रही जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में यह बात कही।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर अवसंरचना वित्तपोषण के अंतर को दूर करने और इस क्षेत्र में समावेशी वृद्धि के लिए नवाचारी वित्तपोषण तंत्र विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया।

सीतारमण ने इंडोनेशिया की अध्यक्षता में चल रही जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में यह बात कही।

सीतारमण ने ‘टिकाऊ वित्तपोषण और अवसंरचना’ पर एक सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए वित्तीय साधनों को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन प्रयासों में सुविधा और किफायत पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, “अवसंरचना पर अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक अवसंरचना वित्तपोषण की खाई को पाटने की जरूरत पर जोर दिया।”

First Published on: February 18, 2022 4:36 PM
Exit mobile version