पेटीएम के 18,300 करोड़ रु के आईपीओ को पूर्ण अभिदान मिला

भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

नई दिल्ली। पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को बुधवार को पूर्ण अभिदान मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसे हाथों हाथ लिया।

शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 4.83 करोड़ शेयरों के प्रस्ताव आकार के मुकाबले 5.24 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

शुरुआती दो दिन में आईपीओ को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह ना दिखाने वाले योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने इस हाथों हाथ लिया और अपने लिए आरक्षित शेयरों से 1.59 गुना ज्यादा के लिए अभिदान दिया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने क्यूआईबी के लिए आरक्षित 2.63 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.17 करोड़ शेयरों के लिए अभिदान दिया।

खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 87 लाख शेयरों से 1.46 गुना ज्यादा के लिए अभिदान दिया।

वहीं गैर संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 1.31 करोड़ शेयरों में से केवल आठ प्रतिशत के लिए बोलियां दीं।