बहुमूल्य धातुओं की कीमतों ने पकड़ी तेजी, सोने में 333 रुपये और चांदी में 2,021 रुपये का उछाल

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव 333 रुपए बढ़कर 47,833 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव 333 रुपए बढ़कर 47,833 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,500 रुपए पर था। मांग बढ़ने के कारण चांदी भी 2,021 रुपए के उछाल के साथ 73,122 रुपये प्रति किलो हो गई। इससे पिछले दिन चांदी 71,101 रुपये पर बंद इुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ प्रति औंस 1,869 डॉलर बोला गया जबकि चांदी 28.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों को समर्थन प्राप्त हुआ।’’

First Published on: May 18, 2021 5:02 PM
Exit mobile version