रेलवे ने माल ढुलाई में की 92345 करोड़ रुपए की कमाई, पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत हुई वृद्धि


रेलवे से मिले आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2022 में रेलवे ने 118.94 टन माल ढुलाई के आंकड़ों को बढ़ाया है। जबकि पिछले साल अक्टूबर 2021 में माल ढुलाई का आंकड़ा 11 7.34 मेट्रिक टन था। जिसमें 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
अर्थव्यवस्था Updated On :

नई दिल्ली। रेलवे में 1 साल के वित्तीय वर्ष में अक्टूबर 2022 तक माल ढुलाई से 92345 करोड़ रुपए की कमाई की है। पिछले वर्ष की तुलना में माल ढुलाई की आय अब तक 17 प्रतिशत बढ़ चुकी है। रेलवे ने अक्टूबर 22 तक 855.63 मैट्रिक टन माल ढुलाई की है, जबकि पिछले साल अक्टूबर तक ही आंकड़ा 786.2 मैट्रिक टन था। जोकि प्रतिशत में पिछले साल की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।

रेलवे के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मिशन मोड में वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले 7 महीनों के लिए भारतीय रेलवे ने माल लदान और पिछले साल की इसी अवधि के लिए आय को पार कर दिया है। हंगरी फॉर कार्गो मूल मंत्र के साथ भारतीय रेलवे ने लगातार अपनी क्षमता को बढ़ाया है और समय पर सामान की डिलीवरी के लक्ष्य को पूरा भी किया है।

रेलवे से मिले आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2022 में रेलवे ने 118.94 टन माल ढुलाई के आंकड़ों को बढ़ाया है। जबकि पिछले साल अक्टूबर 2021 में माल ढुलाई का आंकड़ा 11 7.34 मेट्रिक टन था। जिसमें 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कमाई में भी भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2021 में 12313 करोड़ रुपए की माल ढुलाई की थी। जबकि इस बार अक्टूबर 2022 में 13353 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार हुआ है। जो पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा है।