मुंबई। अमेरिकी मुद्रा में तेजी के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले तीन पैसे गिरकर 74.27 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.23 पर खुला, और कमजोरी के साथ 74.27 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.24 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार सोमवार को पारसी नव वर्ष के कारण बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 92.70 पर था।