रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे चढ़कर 74.76 पर पहुंचा


शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे चढ़कर 74.76 पर पहुंच गया।


भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे चढ़कर 74.76 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 74.77 पर खुला, फिर अपने पिछले बंद के भाव मुकाबले 22 पैसे की तेजी दर्ज करते हुए 74.76 पर पहुंच गया। बुधवार को भारतीय रुपये में छह महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट हुई थी। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 54 पैसे के नुकसान के साथ 74.98 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि इस शुक्रवार को जारी होने वाले भारतीय रिजर्व बैंक के महत्वपूर्ण नीतिगत बयान से पहले भी बाजार के सहभागी सतर्क हैं।

वैश्विक स्तर पर जिंसों की बढ़ती कीमतों और मुद्रास्फीति को घरेलू स्तर पर नियंत्रित करने की जरूरत के बीच भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की द्विमासिक बैठक बुधवार को शुरू हुई। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति के फैसले की घोषणा करेंगे।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 94.22 पर था। विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 802.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर बीएसई सेंसेक्स 541.8 अंक या 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,731.53 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 162.90 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 17,808.90 पर पहुंच गया। वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत गिरकर 80.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।