रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 75.16 पर पहुंचा


शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर और 75.16 पर पहुंच गया।


भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

मुंबई। कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर और 75.16 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ 75.11 पर खुला, फिर और गिरकर 75.16 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट को दिखाता है। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.99 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत चढ़कर 94.13 पर था। विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 64.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 214.43 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,273.49 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 74.80 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,970 पर पहुंच गया।