शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़ा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 74.25 पर पहुंच गया।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती और कमजोर अमेरिकी मुद्रा के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 74.25 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.32 पर खुली और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 74.25 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.38 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरकर 92.16 पर था।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा फिलहाल ब्याज दरों को नहीं बढ़ाने की बात करने के चलते रुपया आज सुबह डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला।

First Published on: July 29, 2021 11:43 AM
Exit mobile version