सेंसेक्स में 300 से भी ज्यादा गिरावट, निफ्टी भी कमजोर

कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती आशंका से भी बाजार कमजोर रहा। इसके साथ ही कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी रुख का नरम किया।

मुंबई। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 300 से भी ज्यादा अंक नीचे चला गया। इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में नुकसान के अलावा कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती आशंका से भी बाजार कमजोर रहा। इसके साथ ही कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी रुख का नरम किया।

तीस शेयरों के प्रदर्शन पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 311.11 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 57,385.35 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 81.70 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,115 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक को उठाना पड़ा। उसके अलावा मारुति सूजुकी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और एनटीपीसी भी घाटे में रहे।

दूसरी तरफ टाटा स्टील, एलएंडटी, एचयूएल, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक सीमेंट फायदे में रहीं।

First Published on: December 6, 2021 11:07 AM
Exit mobile version