लाल किले से पीएम मोदी के ऐलान से 1100 अंक उछला सेंसेक्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से दिवाली तक जीएसटी सुधारों के ऐलान ने घरेलू शेयर बाजार को नई ऊर्जा दी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ही सेंसेक्स ने जबरदस्त तेजी दिखाई और करीब 1,100 अंकों की छलांग लगा ली। वहीं, निफ्टी 50 भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सोमवार सुबह ट्रेडिंग शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स 1,096।99 अंक चढ़कर 81,694।65 पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 358.40 अंकों की तेजी के साथ 24,989.70 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल रहा, जिससे स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी मजबूत तेजी देखने को मिली।

बाजार की इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति में कुछ ही मिनटों में भारी बढ़ोतरी हुई। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 5.77 लाख करोड़ रुपये बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे।

14 अगस्त को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,44,78,611.27 करोड़ रुपये था, जो सोमवार को तेजी के बाद और बढ़ गया। विश्लेषकों का मानना है कि जीएसटी सुधारों की घोषणा से कारोबारी माहौल और आसान होगा तथा कंपनियों की आय और ग्रोथ पर इसका सकारात्मक असर दिखेगा।

मार्केट के जानकारों का कहना है कि अगर ग्लोबल संकेतों में कोई बड़ी बाधा नहीं आई तो यह तेजी आने वाले हफ्तों में भी जारी रह सकती है। एफएमसीजी, ऑटो और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर जीएसटी सुधारों से सबसे अधिक फायदा उठा सकते हैं।

First Published on: August 18, 2025 10:20 AM
Exit mobile version