सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 18,350 के पार


शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक की तेजी आयी।


भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक की तेजी आयी।

शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 265.84 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 61,525.80 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 93.45 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,360.05 पर था।

सेंसेक्स में सन फार्मा लगभग दो प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष पर थी। इसके बाद पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी, कोटक बैंक और एमएंडएम के शेयरों का स्थान रहा। दूसरी ओर, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में थे।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 456.09 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,259.96 पर और निफ्टी 152.15 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 18,266.60 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बुधवार को 1,843.09 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई और सियोल मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग और टोक्यो नुकसान में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत गिरकर 85.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।