टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई में 51.12 प्रतिशत बढ़कर 81,790 इकाई पर


कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों की मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है। टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 54,119 इकाइयां बेची थीं।



नई दिल्ली। वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 51.12 प्रतिशत बढ़कर 81,790 इकाई हो गई। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों की मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है। टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 54,119 इकाइयां बेची थीं।

बयान में कहा गया है कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 इकाई हो गई। कंपनी ने जुलाई, 2021 में 51,981 इकाइयों की बिक्री की थी।

वहीं आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47,505 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 30,185 इकाई रही थी।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसने 4,022 यात्री इलेक्ट्रिक वाहन बेचे। पिछले साल जुलाई माह में यह आंकड़ा 604 इकाई का रहा था। टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई, 2022 में 31,473 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 21,796 इकाई थी।