शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे गिरकर 73.15 प्रति डॉलर पर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों की नरम शुरुआत के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 13 पैसे गिरकर 73.15 प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। यह 73.02 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला और 73.15 प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया। यह पिछले दिवस के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट है।

सोमवार को रुपया नौ पैसे की मजबूती के साथ चार महीने के उच्चतम स्तर 73.02 प्रति डॉलर पर रहा था। अधिकांश एशियाई मुद्राएं डॉलर के मुकाबले स्थिर रहीं। इस बीच छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 89.76 पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में सीनेट का नियंत्रण तय करने वाले जॉर्जिया चुनाव से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। घरेलू मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 174.91 अंक नीचे 48,001.89 अंक पर और एनएसई निफ्टी 61.30 अंक नीचे 14,071.60 पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे। अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को उन्होंने शुद्ध आधार पर 1,843.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

First Published on: January 5, 2021 12:02 PM
Exit mobile version