VODAFONE-IDEA ने शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी डिजिटल उत्पादों के लिए साझेदारी की

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी डिजिटल उत्पादों और सेवाओं की पेशकश के लिए कई साझेदारियां की हैं...

नई  दिल्ली।  वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी डिजिटल उत्पादों और सेवाओं की पेशकश के लिए कई साझेदारियां की हैं, जिसके तहत ग्राहकों को विशेष लाभों की पेशकश की जाएगी।

दूरसंचार कंपनी के इस कदम से डिजिटल जुड़ाव बढ़ाने के साथ ही आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। वीआईएल ने बताया कि दूरसंचार सेवाओं के साथ ही वह डिजिटल सेवाओं की पेशकश पर खासतौर से ध्यान दे रही है।

इसके तहत कंपनी ने अपग्रेड, यूडेमी, पेडाजोजी, क्योर डॉट फिट, वनएमजी, एमफाइन, यूनीमार्ट और अन्य सेवाप्रदाताओं के साथ साझेदारी की है।

 

First Published on: November 27, 2020 5:11 PM
Exit mobile version