एक जुलाई 1955 को जापान में स्थापित की गई यामाहा मोटर कंपनी ने अपनी प्रतिबद्धता और रेसिंग की समृद्ध विरासत व इनोवेशन से भरे सफर के 67 साल पूरे कर लिए हैं. यामाहा अपने पहले प्रोडक्शन मॉडल YA-1 की लॉन्चिंग से अब तक एक्साइटिंग, स्टाइलिश और स्पोर्टी प्रोडक्ट्स पेश करता रहा है. यामाहा के स्थापना दिवस को कंपनी दुनियाभर में ‘यामाहा डे’(Yamaha Day)के नाम से भी मनाती है. इसका लक्ष्य दुनियाभर में यामाहा के कर्मचारियों के बीच ब्रैंड को लेकर बेहतर समझ और जुड़ाव पैदा करना और अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के माध्यम से यूनीक स्टाइल ऑफ यामाहा को आत्मसात करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना अमेरिका, यूरोप और अफ्रीकी देशों में काम कर चुके हैं. उनके बहुमुखी व्यक्तित्व का फायदा कंपनी को मिल रहा है. कंपनी के स्थापना दिवस पर चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, कि 67वें यामाहा डे की ग्लोबल थीम है ‘टाइज इन ए न्यू एज’.टाइज यानी जुड़ाव हमारा अहम सिद्धांत है, जिस पर हम हमेशा फोकस करते हैं. साल 2018 से ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ ब्रैंड कैंपेन ने हमारे स्टेकहोल्डर्स के साथ संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. इस साल यामाहा डे की थीम समाज के साथ संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को और दृढ़ करने के लिए प्रेरित करती है. इससे ब्रैंड के लिए ज्यादा सस्टेनेबल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित होगा.
इस साल की थीम के तहत यामाहा ने 10 शहरों चेन्नै, कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी में सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करने के लिए अपनी ब्लू स्ट्रीक्स राइडिंग कम्युनिटी के साथ मिलकर राइड का भी आयोजन किया. यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ने चेन्नै स्थित YMI के कॉरपोरेट ऑफिस में और कांचीपुरम और सूरजपुर स्थित अपने कारखानों में इस साल की थीम ‘टाइज इन ए न्यू एज’ पर फोकस करते हुए अपनी पैरेंट कंपनी की 67वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाया.
टाइज यानी जुड़ाव यामाहा के मूल सिद्धांतों का हिस्सा है, जो यामाहा को एक ऐसी कंपनी बनाता है, जो समाज के हित के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर यामाहा मोटर इंडिया (YMI) ग्रुप के कर्मचारियों को 1955 से अब तक के ब्रैंड के सफर के बारे में बताने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. कंपनी की योजना आगे बढ़ना तथा भविष्य में ग्राहकों की पर्सनल मोबिलिटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव टेक्नॉलजी विकसित करने की दिशा में सतत प्रयास करते रहना है.