कोविड-19 महामारी में अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों के लिये याम्हा मोटर की विशेष कर्ज योजना

कंपनी ने कहा है कि योजना के तहत याम्हा मोटरसाइकिल की खरीद पर कर्ज की पहले तीन माह की किस्तों को 50 प्रतिशत कम कर दिया जायेगा। कंपनी ने इस विशेष वित्तीय योजना की घोषणा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को समर्थन देने के कंपनी के प्रयासों के तहत किया है।

नई दिल्ली। याम्हा मोटर इंडिया (वाईएमआई) कंपनी समूह ने मंगलवार को कोविड- 19 महामारी के योद्धाओं के लिये विशेष वित्तपोषण योजना की घोषणा की है। इसके तहत इन लोगों के लिये याम्हा मोटरसाइकिल की खरीद पर कर्ज की पहले तीन माह की किस्तों को 50 प्रतिशत तक घटा दिया जायेगा।

वाईएमआई की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह पहल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे रहकर काम करने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिये की गई है। योजना का लाभ याम्हा के नये दुपहिया वाहन की खरीद पर उपलबध होगा। देशभर में कंपनी के सभी अधिकृत डीलरों पर यह लाभ उपलब होगा।

कंपनी ने कहा है कि योजना के तहत याम्हा मोटरसाइकिल की खरीद पर कर्ज की पहले तीन माह की किस्तों को 50 प्रतिशत कम कर दिया जायेगा। कंपनी ने इस विशेष वित्तीय योजना की घोषणा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को समर्थन देने के कंपनी के प्रयासों के तहत किया है।

First Published on: July 7, 2020 1:35 PM
Exit mobile version