बंगाल चुनाव: भाजपा में शामिल हुए लोगों के चहेते मिथुन दा, लहराया पार्टी का झंडा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही अचार संहिता भी लग गई है। इस बीच वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस से सांसद रह चुके मशहूर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। वे ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में बीजेपी में शामिल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में वह खासे लोकप्रिय चक्रवर्ती TMC से राज्य सभा सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने 2016 में पद छोड़ दिया था।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार सुबह मिथुन चक्रवर्ती से उनके निवास पर मुलाकात भी की थी। इसके बाद से ही मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की बातों को हवा मिलना शुरू हो गई थी। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्मस्टार मिथुन दा (मिथुन चक्रवर्ती) बीजेपी में जा सकते हैं। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री की परेड ग्राउंड की रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा झंडा लहराया।

इस दौरान मंच पर बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने से पहले ही पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसके संकेत दे दिए थे। चुनाव से पहले एक-एक कर टीएमसी के नेता भाजपा का दामन थम रहे हैं। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी राज्य सभा में पश्चिम बंगाल में हिंसक माहौल को देखते हुए टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती से फोन पर बात भी की है। दोनों 6 मार्च को एक-दूसरे से मिलने भी जा रहे हैं। फिर दोनों की मुलाकात भी हुई थी। राजनीति में आने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि वे समाज में रहकर गरीबों के लिए काम करना पसंद करेंगे।

First Published on: March 7, 2021 1:57 PM
Exit mobile version