बंगाल चुनाव: पीएम बोले- जब स्कूटी ने नंदीग्राम में गिरना तय किया तो हम क्या करें ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। बंगाल के चायवाले, टी गार्डन वाले ये तो मेरे विशेष दोस्त हैं क्योंकि चाय से मेरा अलग ही नाता है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के परेड ग्राउंड में अपनी चुनावी रैली में ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार केंद की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही है। कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खातों में हजारों करोड़ों भेज रही है लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार वो सुविधा यहां आने नहीं दे रही है। पीएम मोदी ने मिथुन चक्रवर्ती की तारीफ की। कहा, उनका जीवन सफलता और संघर्ष से भरा हुआ है।

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले वो भवानीपुर से चुनाव लड़ने वाली थीं। भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से ममता बनर्जी के लड़ने पर मोदी ने कहा कि जब स्कूटी ने नंदीग्राम में गिरना तय किया तो हम क्या करें। उनका इशारा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ था। पिछले 26 फरवरी को ममता बनर्जी स्कूटी चला रही रही थीं। इस दौरान उनकी स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता के भरोसे को तोड़ा है। पीएम मोदी ने मैदान में भरी खचाखच भीड़ को देख कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा जनसैलाब नहीं देखा।

बंगाल में ठप पड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि दीदी जैसे ठान कर बैठ गई हैं कि न काम करेंगे न करने देंगे। बंगाल ने आपको दीदी के रूप में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर लिया। आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गई। आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए गुस्से में क्या-क्या कहा जा रहा है। कभी रावण, कभी दैत्य, कभा गुंडा…दीदी..इतना गुस्सा क्यों? अगर आज बंगाल में कमल खिल रहा है तो इसका कारण वही कीचड़ है जो आपकी पार्टी आपकी सरकार ने यहां फैलाया। कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। बंगाल के चायवाले, टी गार्डन वाले ये तो मेरे विशेष दोस्त हैं क्योंकि चाय से मेरा अलग ही नाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए अगले 25 साल अहम। डबल इंजन लगा तो विकास की राह में रोड़ा कम होगा। बंगाल में टी से टूरिजम तक पर जोर दिया। कहा कि कोलकाता को सिटी ऑफ फ्यूचर बनाएंगे, बंगाल में नौकरी की पारदर्शी व्यवस्था होगी। पीएम ने कहा कि पुलिस, प्रशासन पर जनता का भरोसा दोबारा लाएंगे। इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई बांग्ला भाषा में होगी।

First Published on: March 7, 2021 4:16 PM
Exit mobile version