कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी कर्तव्यों का निर्वाह करने में लगी संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय बलों को सम्मान दिया जाए। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिन में इस घटना को “नरसंहार” करार दिया था।
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में चौथे चरण के चुनाव के दौरान शनिवार को गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग मारे गए। इनमें से चार लोगों की मौत सीआईएसफ द्वारा की गई गोलीबारी में हुई। इस घटना के एक दिन बाद धनखड़ की यह टिप्पणी आई है।
राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि सत्ता में शामिल लोगों को राज-नीति दिखानी चाहिए और सार्वजनिक कर्तव्यों के निर्वाह में शामिल संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) का सम्मान करना चाहिए।
