पश्चिम बंगाल चुनाव : सुबह 11 बजे तक छिटपुट झड़पों के बीच 37.47 प्रतिशत मतदान

इन 30 सीटों पर 75 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान शाम साढ़े छह बजे समाप्त होगा।

नंदीग्राम/कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम सीट समेत 30 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 37.4 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ इलाकों में झड़पों के कारण स्थिति तनावपूर्ण होने की खबरें हैं। हालांकि सभी निर्वाचन क्षेत्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां सुबह 11 बजे तक 37.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में नौ-नौ सीटों, बांकुड़ा में आठ और दक्षिण 24 परगना में चार सीटों पर कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान चल रहा है।

इन 30 सीटों पर 75 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान शाम साढ़े छह बजे समाप्त होगा।

सभी की निगाहें नंदीग्राम सीट पर हैं, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी चुनौती दे रहे हैं। इस सीट पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए धारा 144 लागू है।

बहरहाल प्रदर्शनकारियों ने नंदीग्राम के ब्लॉक एक में सड़क को अवरुद्ध करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने उन्हें मतदान केंद्रों तक जाने से रोक दिया है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘शुभेंदु अधिकारी के साथ चल रहे सीआरपीएफ कर्मियों ने हमें वोट डालने से रोक दिया।’’

भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है। एक अन्य घटना में एक व्यक्ति फर्जी मतदाता पहचान पत्र के साथ पाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

टीएमसी के सूत्रों के अनुसार बनर्जी ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए मतदान के दौरान नंदीग्राम में रायापाड़ा इलाके में ‘वॉर रूम’ में रहने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री का बाद में विभिन्न मतदान केंद्रों तक जाने का कार्यक्रम है।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने बताया कि नंदीग्राम के भीमाकाटा इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ नारेबाजी की। इसे छोड़कर नंदीग्राम में झड़प या टकराव की कोई घटना नहीं दर्ज की गई।

बहरहाल टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने नंदीग्राम ब्लॉक दो में विभिन्न बूथों पर उसके मतदान अभिकर्ताओं(पोलिंग एजेंटों) को धमकाया है।

टीएमसी के एक नेता ने कहा, ‘‘हमारे एजेंटों को नंदीग्राम ब्लॉक दो में कई पोलिंग बूथों पर प्रवेश करने नहीं दिया गया। कुछ इलाकों में तो मतदाताओं को वोट भी डालने नहीं दी गई। हम निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराएंगे।’’

अधिकारी ने बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू होने के तुरंत बाद अपना वोट डाला और दावा किया कि वह रिकॉर्ड मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे।

पुलिस ने बताया कि इस बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर इलाके में उत्तम दोलुई (48) नाम के टीएमसी कार्यकर्ता की गत रात चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दोलुई के परिवार ने आरोप लगाया कि इलाके में चुनाव से पहले तनाव पैदा करने और मतदाताओं को डराने के इरादे से भाजपा के ‘‘गुंडों’’ ने दोलुई पर हमला किया। भाजपा ने दोनों आरोपों से इनकार कर दिया।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सबांग सीट पर भाजपा उम्मीदवार अमूल्य मैती ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने उनके बूथ एजेंटों को मतदान केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया। टीएमसी ने भी इन आरोपों से इनकार कर दिया।

वहीं, देबरा सीट पर पुलिस ने मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के भीतर प्रवेश करने के आरोप में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया।महिषादल सीट पर टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक जाने से रोक दिया।

First Published on: April 1, 2021 1:47 PM
Exit mobile version