48th INTERNATIONAL AWARD: दिल्ली क्राइम ने जीता ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का अवार्ड


48वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स (48th International Emmy Awards) में नेटफ्लिक्स की भारतीय सीरीज ‘दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)’ को ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का अवार्ड मिला है…


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

मुम्बई। ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ की मूल श्रंखला ‘दिल्ली क्राइम’ ने 48वें ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड’ में ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का पुरस्कार अपने नाम किया है।

भारतीय-कनाडाई रिची मेहता के निर्देशन में बनी वेब श्रंखला दिल्ली में 16 दिसम्बर 2012 को पैरामेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ चलती बस में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना पर आधारित है। गंभीर रूप से घायल छात्रा ने एक पखवाड़े बाद सिंगापुर में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

कोरोना वायरस के कारण एमी का आयोजन सोमवार को ऑनलाइन किया गया। मेहता ने इस दौरान पुरस्कार उन सभी महिलाओं को समर्पित किया, जो न केवल पुरुषों द्वारा की जाने वाली हिंसा को सहन करती हैं, बल्कि जो समस्या को हल करने के लिए भी काम कर रही हैं।

यह वेब श्रंखला 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग नजर आए थे। इसके अलावा भारत से ‘एमेजन प्राइम वीडियो’ की श्रंखला ‘फोर मोर शॉट्स’ ड्रामा और ‘मेड इन हेवन’ कॉमेडी श्रेणी में नामांकित थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं।

केवल यही नहीं, प्राइम वीडियोज की ‘फॉर मोर शॉट्स (Four More Shots)’ को बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। हालांकि यह अवार्ड ‘नोब्डी लूकिंग (Nobody Looking)’ सीरीज ने अपने नाम किया। बता दें, ‘दिल्ली क्राइम’ ऐसी पहली भारतीय सीरीज है, जिसने इंटरनेशनल एमी अवार्ड जीता है।

 



Related